Sunday, June 7, 2020

इम्यूनिटी बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

इम्यूनिटी बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा :-



1. च्यवनप्राश

 shi

2. त्रिकटु

 

3. गिलोय, तुलसी, दालचीनी, सोंठ, मरीच, सेंधा नमक - जल में काढा



 

4. अमृता सत्व , संश्मनी वटी !!!

 

5. आयुर्वेद में ही तो इम्यूनिटी बढाने की दवायें हैं।

 

ये तो हुए प्रारम्भिक दवायें। 

लीजिये एडवांस -

 

 खस, अनंतमूल, मेथी, लौंग , मुलैठी, अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत

 

दवायें तथा जरीबूटियां और भी हैं पर मेरे ज्ञान अपने सीमा तक चुकी।

 

दवा के अलावे कुछ और भी हैं -

 

हल्दी, जीरा, धनिया, लहसुन इलायची का सब्जी में सेवन।

 

खट्टे फल यथा नारंगी, मौसम्मी, नींबू, अन्नानास।

 

धूप सेवन।

 

योग।


No comments:

Post a Comment